बदला बदला सा मैं

on Thursday, 3 May 2012

 
तपते दिन लम्बी रातें
क्यों सुहानी लगती हैं
बचपन मे सुनी नानी की कहानी
क्यों अब पुरानी लगती है

कुछ बदल गया हूँ मैं
या जहाँ बदला बदला सा है
जो चेहरे पर सर्गुमा मुस्कराहट भी
अब बड़ी बेमानी लगती है

2 comments:

singh said...

sach hai ji..:)

Unknown said...

badhiya hai......add it to your favorite or subscribe for future updates....

Post a Comment