तुम्हारी दुनिया से चले जाने के बाद

on Tuesday 8 May 2012






तुम्हारी  दुनिया  से  चले  जाने  के  बाद  हम  तुम्हे
हर  एक  तारे  में  नज़र  आया  करेंगे
तुम  हर  पल  कोई  दुआ  मांग  लेना
और  हम  हर  बार  टूट  जाया  करेंगे

While doing First Vipassana Meditation Course.

on Monday 7 May 2012


मेरी बातें पढकर, तुम्हे मेरा हाल-ए-दिल पता चल जायेगा
चेहरा जो ना देखा हो कभी, वोह भीड़ मैं भी दिख जायेगा

फिर तू पास आया दिल के दो कदम, या दूर जा सौ कदम 
लेकिन तेरी कदमो की आहात से हमहे, तेरा हाल-ए-दिल पता चल जायेगा 

जवां दिल की धड़कन

on




कभी अपने कल को देखकर , ये अहसास सा होता है 
छोटी सी उम्र मैं ही , दिल सबसे जवां होता है 

बात होती है जब सिर्फ इशारों से , और आखों से हाल-ए-दिल बयाँ होता है 
और जब तक ना उठे ऊँगली, कुछ हासिल करने  का फक्र कहाँ होता है 

सिर्फ एक मुस्कराहट के लिए

on



कभी ना था,  हमें अपने आप से प्यार इतना
पर जबसे चाह है तुमको, मौत से डरने लगे हैं हम
कभी ना चाह था, अपने दोस्तों से ज्यादा किसी को
पर अब अपनी ही बात से मुकरने लगे हैं हम
अब आपसे इकरार-ए-तमन्ना क्या रखें हम, 
आपकी एक मुस्कराहट के लिए, मरने लगे हैं हम

बदला बदला सा मैं

on Thursday 3 May 2012

 
तपते दिन लम्बी रातें
क्यों सुहानी लगती हैं
बचपन मे सुनी नानी की कहानी
क्यों अब पुरानी लगती है

कुछ बदल गया हूँ मैं
या जहाँ बदला बदला सा है
जो चेहरे पर सर्गुमा मुस्कराहट भी
अब बड़ी बेमानी लगती है

ज़माने की यारी

on

 
 
देखी ज़माने की यारी
सब  बिचडे बारी बारी
कल थी तुम्हारी बारी
आज है हमारी बारी